सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वो कौन थी l

ख्याल आते ही, ओर एक ख्याल आया है! सालों से दबी दबी, यादों का एक तूफान आया है! आखिरकार कुछ दिन से उसका इस तरह का बदलाव मुझे सोचने पर मजबूर कर देता था मैंने उसे कितना समझाया ये प्यार व्यार कुछ नहीं होता ये बुखार दो दिन बाद उतर जाता है , हाँ भले किसी किसी का कुछ महीने या फिर बोलो साल तक टिकता हो , मैंने उसे ये भी कहा इस तरह मत रहा करो यार लेकिन वो मेरी कहाँ सुनने वाला था, बीच में टोकते हुए. अबे ऐसे क्यों देखते हो, कोई बिगड़ैल अमीर नहीं हुँ मैं मुझे उससे बहुत शिकायत थी, मैंने तो उसे कह दिया, भैया तुम्हारी आँखें तो बहुत कुछ कहती है, मुझे अभी भी याद है उसका वो दिन प्यार के दिन थे, प्यार का मॉनसून, प्यार की रातें, प्यार की जनवरी, प्यार की सर्दियाँ, यार, कभी कभी लगता था, सर्दियाँ बस आशिकों के लिए बनी है. घंटों गुटूर गुटूर बालकनी के कोनें में किया करता था, है ना अजीब सा मजेदार सा जिन्दगी उसका दो महीना हो गया उसका इसका क्या मतलब है यार, वो बीच बीच में पूछा करता था. जब विश्वास ही न रहे तो रिश्ते बनाए रखने का कोई फायदा नहीं है, उन्हें तोड़ना ही बेहतर है तो हम कब से बात करना बंद कर रहे हैं,और कब स

नयी सुबह

               मुझे नहीं मालुम ये होता कैसे है, बस इतना मालुम है, ये होता है l कोई है, जो वक़्त के दूसरे छोर पर रहता है शायद पहाड़ों पर, या फिर कह लो नदी के किनारे पर बहती है, या फिर बादलों के बीच रहती है l ओर फिर हमारे ही ख्‍यालों में रह कर छुप छुप कर हमसे बहुत कुछ कहती है l जिंदगी में अक्सर हमें  ऐसे सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर देती है l जिसका जवाब हमारे पास नहीं होता, इसलिए जरूरत पड़ने पर, अपने सूझबुझ के हिसाब पर हम उन जवाबों को ढूँढने लगते हैं ! लेकिन कभी कभी ऐसा होता है, कि एक आवाज सुनाई देती है, शायद वो आवाज हमारे अंदर से आती है, या फिर दुर से गूँजती हुई, वक़्त ओर हालातों को चीरती हुई, हमारे सवालों के जवाब के साथ l सुनो एक ओर कोशिश करो !! शायद इस बार हो जाए जिस भी काम को करते हो उसे ख़त्म करो तुम्हें अच्छा लगेगा अक्सर मेरी सबसे प्यारी दोस्त की मीठी आवाज मेरे कानों में गूँजती है , रुक जाना नहीं, तु कहीं हार के !! ओ साथी, ओ साथी !! बेसक ये एक गाना है, लेकिन ये गाना मेरे मन को मजबुत बनाता है l ये बात अलग है कि हमारे हसीं, मुस्कुराते चेहरों के पीछे कई राज छुपे हैं l ©®नवीन

यादों का कोहरा

मेरे प्यारे दोस्तों, बहुत दिनों के बाद आज फिर अपने गाँव के स्कुल में बैठा था l स्कुल जैसे मुझसे कह रहा हो, मैं तुम्हारे बचपन के सभी यादों ओर अनुभवों को जीवंत रखा हुँ, छठवीं कक्षा को ही देख लो, कुछ भी तो नहीं बदला है, दीवारों का रंग भी नहीं बदला है l हाँ, थोड़ा बहुत जंग लगा हुँ l लेकिन दिवालों पर लिखे पहाड़े, जानवरों का चित्र जो मेरे सुंदर सफेद शरीर पर उकेरा हुआ   l अब भी है, देख लो....  तुम गौर से क्या देख रहे हो ? ये तुम्‍हारा ही क्लास है, कुछ याद आया.. आया न.. बहुत गौर से देखो इन बेंचों को तुम्हारा बचपन शायद यहीं से शुरू हुआ था l देखो तुम किसको याद कर रहे हो l हाँ न, मुझसे तुम झूठ नहीं बोल सकते,तुम्हारे बहुत सारे दोस्त जो शायद अब यादों में सिमट के रह गए हैं l कभी मिलो तो उनसे कहना, तुम्हारा छठवीं कक्षा तुम्हें बहुत याद करता है l मुझसे बार बार पूछा करता है l बेंचों के ऊपर से जो दौड़ा करते थे, अब अपने जिन्दगी के दौड़ में कितने आगे निकल गए हैं l अरे हाँ! वो जो कोने में पुराना बेंच है, मुझसे कह रहा था,मेरे पीठ पर अब भी बहुत सारा नाम लिखा हुआ है l जिसे मिटा पाना मुश्किल है l को

पुरानी यादें

दिल क्यों ये मेरा शोर करे l ये गाना मेरी प्ले लिस्ट में है, लेकिन अक्सर मैं इसे सुनता नहीं हुँ, स्कीप कर देता हुँ l उस रात करीब 12 :30 बज रहे थे l. दिमाग में सब धुंधला धुंधला सा था l करीब 9 सालों से उसे जानता था, 6 महीनों से मुझे ये भी पता था, कि उसका बॉयफ्रेंड है, मेरा दिमाग मुझे ये समझा चुका था, कि वो मेरे साथ नहीं हो सकती l क्योंकि जब मैं आँखें बंद करके सोता हुँ l मुझे वो तो नजर आती है, मगर वो आँखें बंद करके सोचती है, तो उसे कोई और नजर आता है वो जो कोई ओर जो शायद बदसलूकी से पेश आता है, या ऐसे जो ढंग से बात भी नहीं करता मगर इस किसी ने उसको सबसे अपना करीबी मान रखा था l ओर ये एक मेरा बावरा सा मन था, जो मेरी कहाँ सुनने वाला था l मैंने मोबाइल उठाया ओर बड़ा सा मैसेज टाइप किया उस मैसेज में मैंने हर एक चीज बतायी उसके बारे में जो मुझे अच्छी लगती थी, उसकी बातें, उसका मुस्कुराना, उसका झल्लाना, हर एक चीज जो मुझे दीवाना कर जाती थी, उसके बारे में मैंने उसे ये भी बताया कि कैसे वो बातों ही बातों में मुझे बेखौफ डांट देती है न ओर फिर बिना कुछ कहे ही बस मनाने में लग जाती है, तो मुझे अच्छा लगता है l एक